Arunoday Sharma Will Be The Special Guest In The State Level Independence Day Celebrations In Dehra Hp – Amar Ujala Hindi News Live

भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। वहीं, कांगड़ा के देहरा में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेंट एडवर्ड स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र अरुणोदय शर्मा विशेष अतिथि होंगे।

अरुणोदय शर्मा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कांगड़ा के देहरा में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेंट एडवर्ड स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र अरुणोदय शर्मा विशेष अतिथि होंगे। प्रदेश सरकार ने अरुणोदय को इस समारोह के लिए विशेष अतिथि के तौर पर न्योता दिया है। साल 2021 में केबीसी शो के जरिये चर्चा में आए अरुणोदय शर्मा जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र के बागी गांव के रहने वाले हैं। अरुणोदय इससे पहले सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा से लेकर नशे और चुनावों तक के लिए जागरुकता संदेश दे चुके हैं। विधानसभा में हुए डिजिटल बाल मेले में भी अरुणोदय बाल विधायक बने थे।