Published On: Thu, Sep 5th, 2024

Arunachal Pradesh Chief Minister Pema Khandu Reached Dharamshala Himachal – Amar Ujala Hindi News Live


दो दिवसीय धर्मशाला यात्रा पर पहुंचे अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर किसी अन्य देश को कोई आपत्ति या हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। 

Arunachal Pradesh Chief Minister Pema Khandu reached Dharamshala Himachal

सिद्धबाड़ी में करमापा मोनिस्ट्री में पहुंचे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू दो दिवसीय यात्रा के लिए धर्मशाला पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके यहां आने या दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर किसी अन्य देश को कोई आपत्ति या हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। वे धर्मगुरु दलाई लामा को दोबारा अरुणाचल प्रदेश आने का निमंत्रण देंगे। वे शुक्रवार को तिब्बती बौद्धमंदिर में धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करेंगे और उनकी लंबी उम्र के लिए होने वाली प्रार्थना में हिस्सा लेंगे। दरअसल जून में अमेरिका में घुटनों का सफल ऑपरेशन करवाने के बाद दलाई लामा बीते सप्ताह ही धर्मशाला लौटे हैं।

Trending Videos

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ कई एमएलएस, कैबिनेट मंत्री, एक सांसद वीरवार दोपहर बाद कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए खांडू ने कहा कि वे यहां दलाई लामा की लंबी उम्र की प्रार्थना में हिस्सा लेने आए हैं। अरुणाचल प्रदेश से दो हजार से ज्यादा लोग पहले से ही यहां मौजूद हैं। वे दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। पांच दिवसीय प्रार्थनाएं 3 सितंबर से शुरू की गई थीं। 7 सितंबर को अंतिम दिन दलाई लामा भी प्रार्थना में शामिल होंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>