Army Team From Siachen Reached Manali Mla Bhuvaneshwar Gaur Flagged Off The Team – Amar Ujala Hindi News Live
लेह होकर मनाली पहुंचे सियाचिन से इंदिरा प्वाइंट साइकिलिंग अभियान का पलचान ट्रांजिट कैंप में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने स्वागत किया।
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ सेना के दल को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सियाचिन से इंदिरा प्वाइंट साइकिलिंग अभियान मनाली पहुंच गया है। यह अभियान सियाचिन से शुरू हुआ है। लेह होकर मनाली पहुंचे अभियान का पलचान ट्रांजिट कैंप में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने स्वागत किया। मंगलवार को विधायक ने सेना के दल को झंडी दिखाकर मनाली से रवाना किया। सेना की प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में यह अभियान चलाया जा रहा है।
प्रादेशिक सेना (टीए) की स्थापना 1949 में प्रादेशिक सेना अधिनियम 1948 के बाद की गई थी। वर्ष 2024 टीए का प्लेटिनम जुबली वर्ष है। 9 अक्तूबर 2024 को इसकी स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस अवसर को मनाने के लिए प्रादेशिक सेना सियाचिन ग्लेशियर से इंदिरा प्वाइंट तक पहला अभियान चला रही है। प्रादेशिक सेना के 21 जवानों वाले अभियान को 30 जुलाई 2024 को सियाचिन बेस कैंप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।