Published On: Sat, Nov 16th, 2024

Applications for scholarship schemes for the academic session 2024-25 till January 31 | उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना: शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृति योजनाओं के लिए 31 जनवरी तक आवेदन – rajsamand (kankroli) News



उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति​​​​​​​  योजनान्तर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी 31 जनवरी 2025

राजसमंद में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के आवेदन के लिए 31 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

.

आवेदन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू समुदाय, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय वर्ग तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेश, अध्ययनरत (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) विद्यार्थियों से छात्रवृति आवेदन आमंत्रित किये जाने है।

विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित करने के लिये छात्रवृति पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। आवेदन विभागीय वेबसाइट अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कौलरशिप एसजेई एप अथवा मोबाइल ऐप एसजेईडी एप्लिकेशन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाऐगे।

आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के द्वारा पेपर लेस ऑफलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिये पोर्टल प्रारम्भ करने की तिथि 14 नवम्बर 2024 एवं अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 रहेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>