Published On: Wed, Jul 24th, 2024

Apple Season Effect Of Universal Carton Orchardist Are Selling Apples In Pinjore Instead Of Parwanoo – Amar Ujala Hindi News Live


Apple Season Effect of universal carton orchardist are selling apples in Pinjore instead of Parwanoo

परवाणू सेब मंडी में पहुंची सेब की पेटियां।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन का असर अब सेब मंडियों पर पड़ने लगा है। परवाणू से लगते हरियाणा के पिंजौर में सेब का व्यापार शुरू होते ही हिमाचल के ज्यादातर बागवानों ने वहां का रुख करना शुरू कर दिया है। परवाणू सेब मंडी में जहां अब रोजाना मात्र 2000 के करीब सेब पेटियां पहुंच रही हैं, वहीं पिंजौर में रोजाना 10 से 15 हजार सेब पेटियां जा रही हैं। परवाणू में लगातार कारोबार काम कम होता जा रहा है। इससे परवाणू सेब मंडी में कारोबारी और आढ़ती परेशान हैं। अब वे यहां से पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं।

Trending Videos

परवाणू सेब मंडी एसोसिएशन के सचिव हनी राठौर ने बताया कि हिमाचल सरकार का प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन में सेब बेचने का हिमाचल कि सेब मंडियों में भारी असर पड़ा है। बागवान पुराने टेलीस्कोपिक कार्टन में सेब लेकर पिंजौर की सेब मंडी पहुंच रहे हैं। यहां उनको टेलीस्कोपिक कार्टन में सेब बेचने में रोक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन देश की सभी मंडियों में लागू होना चाहिए, क्योंकि यह आदेश सिर्फ हिमाचल में लागू हैं। इससे हिमाचल के किसान यूनिवर्सल की पैकिंग से हो रहे नुकसान से बचने से माल पिंजौर मंडी ले जा रहे हैं।

पिंजौर और परवाणू मंडी में अंतर

पिंजौर सेब मंडी में मार्केट फीस मात्र .5 प्रतिशत ली जा रही है, जबकि परवाणू में 1 प्रतिशत है। परवाणू सेब मंडी में बाहर से आए किसानों, आढ़तियों और सेब व्यापारियों के लिए खाने का प्रबंध नहीं हैं। यहां पर ढाबों में खाना खाने के लिए जाना पड़ता है जबकि पिंजौर मंडी में मार्केट कमेटी ने कैंटीन चलाई है। इसमें लोगों को 10 रुपये में भरपेट खाना मिल रहा है। इसके अलावा वहां पर टेलीस्कोपिक कार्टन पर रोक नहीं है, जबकि परवाणू में यूनिवर्सल कार्टन ही चल रहा है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>