Published On: Fri, Jul 5th, 2024

Apple Freight Rates Fixed Apple Transportation Will Be Based On Km Know Full Details Here – Amar Ujala Hindi News Live


Apple freight rates fixed apple transportation will be based on km know full details here

सेब।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


सेब सीजन को लेकर जिला प्रशासन ने उपमंडलों से सेब की ढुलाई पेटियों की बजाय किलोमीटर के आधार पर तय की हैं। उपायुक्त आदित्य नेगी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेब बागवानों की सुविधा के लिए परिवहन शुल्क निर्धारित किया है। उपमंडल डोडरा-क्वार से चंडीगढ़ और दिल्ली तक जाने वाली गाड़ियों की दर 90 पैसे प्रति किलोमीटर और चंडीगढ़ तक जाने वाली गाड़ियों की दर 1 रुपया 30 पैसे प्रति किमी निर्धारित की है। उपमंडल कोटखाई से चंडीगढ़ तक और 250 किमी से कम दूरी तक परिवहन शुल्क 1 रुपये 30 पैसे प्रति किमी तथा दिल्ली और 250 किमी से अधिक दूरी के लिए परिवहन शुल्क 90 पैसे प्रति किमी रहेगा।

उपमंडल रामपुर से चंडीगढ़ तक एक रुपये 50 पैसे प्रति किमी तथा दिल्ली के लिए 90 पैसे प्रति किमी और उपमंडल जुब्बल से चंडीगढ़ तक तथा 250 किमी से कम दूरी तक एक रुपये 30 पैसे प्रति किमी एवं दिल्ली तथा 250 किमी से अधिक दूरी के लिए 90 पैसा प्रति किमी परिवहन शुल्क निर्धारित किया है। कहा कि यह दरें प्रति क्विंटल के हिसाब से निर्धारित की गई है। अधिक वसूली पर डिफाल्टर ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप, ऑपरेटर यूनियनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ठियोग से दिल्ली का ट्रक का भाड़ा 90 पैसे प्रति किमी

उपमंडल ठियोग से दिल्ली तक जाने वाले 6 पहिया एवं उससे अधिक वाले ट्रक का 90 पैसे प्रति किमी, चंडीगढ़ तक टाटा 407 और आईशर चार पहिया वाहन का एक रुपया 50 पैसे प्रति किमी, 20 किमी से अधिक दूरी के लिए पिकअप से परिवहन के लिए 2 रुपये 30 पैसा प्रति किमी तथा 20 किमी तक के दायरे के भीतर संपर्क मार्ग में चलने वाली पिकअप की दर 2 रुपये 50 पैसे प्रति किमी किराया निर्धारित किया है।

रोहड़ू से दिल्ली 90 पैसे प्रति किमी

उपमंडल रोहड़ू से दिल्ली तक जाने वाले ट्रक एवं अन्य वाहनों की दर 90 पैसे प्रति किमी, चंडीगढ़ तक ट्रक एवं अन्य वाहनों की दर एक रुपया 30 पैसे प्रति किमी, 20 किमी से अधिक दूरी के लिए पिकअप से परिवहन के लिए 2 रुपये 30 पैसा प्रति किमी तथा 20 किमी तक के दायरे के भीतर संपर्क मार्ग में चलने वाली पिकअप की दर 2 रुपये 50 पैसे प्रति किमी किराया निर्धारित किया है। वहीं उपमंडल कुमारसैन से दिल्ली तक जाने वाले 6 पहिया और उससे अधिक वाले ट्रक के लिए 90 पैसा प्रति किमी, चंडीगढ़ तक टाटा 407 और चार पहिया आइशर के लिए एक रुपये 50 पैसा प्रति किमी, 30 किमी से अधिक दूरी के लिए चलने वाली पिकअप के लिए 2 रुपये 70 पैसे प्रति किमी और संपर्क मार्ग में 30 किमी के दायरे के भीतर चलने वाली पिकअप का परिवहन शुल्क 3 रुपये 30 पैसे प्रति किमी निर्धारित किया है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>