Published On: Tue, Nov 12th, 2024

anushka-solanki-selected-in-under-15-cricket-camp-atmosphere-of-joy-among-cricket-lovers-in-bharatpur – News18 हिंदी


भरतपुर . राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए आयोजित कैंप में भरतपुर की पुष्प वाटिका कॉलोनी निवासी अनुष्का सोलंकी का चयन हुआ है. अनुष्का राइट हैंड ओपनर बैट्समैन हैं. उन्होंने हाल ही में आयोजित राजस्थान अंडर-15 चैलेंजर ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. उनके इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही 13 नवंबर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होने वाले कैंप में उनको शामिल किया गया है.

22 महिला खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण 
भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने अनुष्का के चयन पर हर्ष व्यक्त किया और बताया कि इस कैंप में राजस्थान के विभिन्न जिलों से चुनी गईं 22 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.  यह कैंप राजस्थान क्रिकेट संघ के विशेष प्रयासों का हिस्सा है. इसका उद्देश्य युवा महिला क्रिकेटरों को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है.

चारों तरफ खुशी का माहौल
अनुष्का के इस चयन पर उनके परिवार और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. उनके चयन की खबर से न केवल परिवार बल्कि पूरे भरतपुर शहर में लोग खुश हैं. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाई बांटकर इस अवसर को खास तौर पर मनाया गया. सभी ने अनुष्का को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

दूसरे खिलाड़ियों के लिए जगी उम्मीद 
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और अन्य महत्वपूर्ण सदस्य जैसे नाहर सिंह, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, पावन कौंतय, उत्तम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा, मंगल सिंह, राजकुमार जैन, अवदेश खटाना, रजत शर्मा एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया आदि उपस्थित रहे. संघ के अन्य सदस्यों ने भी अनुष्का की सफलता को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह अन्य खिलाड़ियों के लिए एक सकारात्मक संदेश है. अनुष्का की इस उपलब्धि ने जिले में महिला क्रिकेट के प्रति एक नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया है.

Tags: Bharatpur News, Cricket news, Local18, News18 rajasthan, Womens Cricket

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>