Published On: Tue, Dec 10th, 2024

Angry student locked the school after teacher was appointed in another school | अन्य स्कूल में टीचर लगाने पर आक्रोशित स्टूडेंट ने जड़ा-ताला: प्रतिनियुक्ति पर टीचर लगाने पर मानें स्टूडेंट-अभिभावक, 2 घंटे बाद खुला विद्यालय – Barmer News


माध्यमिक शिक्षा विभाग में अधिशेष टीचरों की सूची जारी होने के साथ स्टाफ कमी को लेकर आक्रोशित स्कूली स्टूडेंट्स जिले भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हायर सेकेंडरी स्कूल गुड़ामालानी प्रथम के 6 टीचरों को अन्य जगह लगाने पर स्टूडेंट्स ने स्कूल गेट पर तालाब

.

दरअसल, प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग समायोजन कर रहा है। अधिशेष टीचरों को अन्य जगहों पर ट्रांसफर किए जा रहे है। इससे स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था चरमरागई है। बीते कुछ दिनों से लगातार स्टूडेंट्स व अभिभावकों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। गुड़ामालानी प्रथम स्कूल लास्ट ईयर ही क्रमोन्नत हुई थी। मंगलवार को गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गुड़ामालानी प्रथम के कार्यरत 6 टीचरों का अन्य जगह पर ट्रांसफर हो जाने से और पद रिक्त होने से आक्रोशित स्टूडेंट ने स्कूल गेट का ताला दे दिया।

दो घंटे की तालाबंदी के बाद टीचरों की प्रतिनियुक्ति करने पर स्टूडेंट और अभिभावक मानें।

दो घंटे की तालाबंदी के बाद टीचरों की प्रतिनियुक्ति करने पर स्टूडेंट और अभिभावक मानें।

स्थानीय कैलाश गर्ग का कहना है कि हमारी इस स्कूल में 450 गर्ल्स और बॉयज स्टूडेंट पढ़ते है। बीते दिनों यहां पर कार्यरत 6 टीचरों का तबादला अन्य जगह पर कर दिया। अब हाफ इयरली एग्जाम भी आ गए है। अब बच्चे किसके भरोसे पढ़ाई करेंगे। तब बच्चों ने हमें आकर कहा कि हमारे टीचरों का तबादला हो गया। तब बच्चों, पैरेंट्स से बातचीत कर यहां इकट्‌ठे हुए है। हमारी मांग यह है कि यहां तो इन टीचरों को रिलीव नहीं किया जाए। अगर रिलीव करते है तो उनकी दूसरे टीचर लगाए जाए।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कड़वासरा का कहना है कि सरकार के आदेश के अनुसार लेवल प्रथम और सेकेंड के टीचर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में लगे हुए थे। उनका समायोजन हुआ है। जो समायोजन हुए नियमानुसार हुए है। प्रथम लेवल और सेकेंड के टीचरों का समायोजन जहां पर पद रिक्त था वहां पर किया गया है। तीन लेवल टू, 2 टीचर लेवल फर्स्ट, एक पीटीआई, इंग्लिश के हेड मास्टर कार्यरत है। हमने वैकल्पिक तौर पर दो टीचर की प्रतिनियुक्त पर लगाया गया है। वहीं एक टीचर तीन दिन तक इस स्कूल में सेवाएं देंगे।

इन टीचरों को लगाया

ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने टीचर दीक्षा शर्मा, विनोद कुमारी को आगामी आदेशों तक स्कूल में लगाया गया है। वहीं, सीनियर टीचर अनिल कुमार को वीक में तीन तक इस स्कूल में लगाया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>