Anantnag Attack Himachal Sirmaur Martyred Soldier Praveen Sharma Funeral – Amar Ujala Hindi News Live


पैतृक गांव पहुंची शहीद प्रवीण शर्मा की पार्थिव देह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना की उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में राजगढ़ के उपरला पालू निवासी शहीद प्रवीण शर्मा की पार्थिव देह सोमवार को राजगढ़ पहुंची। शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित करने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। शहीद की पार्थिव देह दोपहर 1:20 बजे राजगढ़ पहुंची। शहीद के सम्मान के लिए समूचा बाजार बंद किया गया और हजारों लोग सड़क के किनारे खड़े रहे।
भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
एंबुलेंस में लाई गई पार्थिव देह पर लोगों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोग शहीद प्रवीण शर्मा अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। विधायक रीना कश्यप ने भी राजगढ़ में शहीद प्रवीण शर्मा को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी, उसके बाद विधायक शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए उपरला पालू गई।
हर किसी की आंख हुई नम
राजगढ़ में पूर्व सैनिकों, व्यापार मंडल और हजारों लोग यूको बैंक से लेकर सब्जी मंडी तक सड़क के दोनों किनारों पर खड़े रहे। इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। अधिकतर महिलाओं ने न केवल पुष्प अर्पित करके शहीद प्रवीण शर्मा को श्रद्धांजलि दी बल्कि अनेकों महिलाओं ने रोकर भी संवेदना प्रकट की।
सैकड़ों बच्चों ने दी श्रद्धांजलि
राजगढ़ सीमा में आने पर यशवंतनगर में भी सैकड़ों लोगों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पबियाना में भी सैकड़ों लोगों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व सैनिकों ने यहां पर एंबुलेंस में शहीद प्रवीण शर्मा का बैनर लगाया। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के सैकड़ों बच्चों और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाया में भी स्कूली बच्चों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।