Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: शादी की तैयारियां तेज, बीबर के बाद समारोह का हिस्सा बनेंगी ये हॉलीवुड हसीनाएं

11:05 AM, 11-Jul-2024

अंबानी परिवार
– फोटो : सोशल मीडिया
भंडारे का है आयोजन
मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी शादी से पहले एक दिल को छू लेने वाले कदम के रूप में एंटीलिया में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया है। भंडारा, जो एक पारंपरिक भोज है, 40 दिनों तक चलेगा और इसका लक्ष्य प्रतिदिन 9,000 से अधिक लोगों को भोजन कराना है।
11:00 AM, 11-Jul-2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
– फोटो : एक्स
विवाह के बाद होंगे यह समारोह
पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए, शादी के सारे सेलिब्रेशन होंगे। बता दें कि 12 जुलाई को जोड़े का शुभ विवाह होगा। इसके बाद यह 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद के साथ जारी रहेगा। अंत में शादी का रिसेप्शन14 जुलाई को निर्धारित है।
10:48 AM, 11-Jul-2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
– फोटो : एक्स
किम कार्दशियन, क्लो कार्दशियन, बोरिस जॉनसन और अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियां जश्न में शामिल होंगी
12 जुलाई को होने वाली अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दुनियाभर की हस्तियाँ शामिल होंगी। इस भव्य भारतीय शादी में शामिल होने वाली कुछ प्रमुख हस्तियों में किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, बोरिस जॉनसन और अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल हैं।
10:45 AM, 11-Jul-2024

जान्हवी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम @viralbhayani
10:44 AM, 11-Jul-2024

एमएस धोनी और साक्षी धोनी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी पूजा सेरेमनी में शामिल हुए थे। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी मौजूद रहीं। धोनी ने काले रंग के कुर्ते पायजामे में दिखे तो उनकी पत्नी भी पारंपरिक परिधान में नजर आईं।
10:44 AM, 11-Jul-2024

संजय दत्त
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले हुई पूजा सेरेमनी में जो-जो लोग अंबानी परिवार के घर पधारे, उनमें बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी शामिल थे। संजय दत्त को कुर्ते पायजामे में देखा गया, जो अपनी खास चाल में चलते हुए पूजा सेरेमनी के लिए पहुंचे।
10:24 AM, 11-Jul-2024
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: शादी की तैयारियां तेज, बीबर के बाद समारोह का हिस्सा बनेंगी ये हॉलीवुड हसीनाएं
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी शादी से पहले का उत्सव मार्च से ही जारी है। अंबानी परिवार ने बीते दिनों नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में जोड़े के लिए एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया था। इसके बाद अंबानी परिवार ने कपल की हल्दी सेरेमनी अपने घर एंटीलिया में ही आयोजित किया था। वहीं, कल रात अंबानी परिवार ने शिव शक्ति पूजा और मेहंदी समारोह का आयोजन किया । उनके निवास एंटीलिया में हुए इस आयोजन में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई। इस शाम का एक मुख्य आकर्षण संगीतकार और गायक अमित त्रिवेदी की लाइव परफॉर्मेंस थी।