Published On: Sat, Jun 29th, 2024

An Uncontrollable Tractor Crushed Two Friends Riding A Bike – Amar Ujala Hindi News Live


An uncontrollable tractor crushed two friends riding a bike

बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बूंदी में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। वहीं घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद थे और धरना लगाकर बैठ गए। कार्रवाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। वहीं मौके पर पहुंची केशवरायपाटन थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में आए दिन ट्रैक्टर ट्रॉली तेजी से निकलती है। इसी प्रकार यह ट्रैक्टर टॉली भी तेज गति में निकल रही थी, जिसे बाइक सवारों को कुचल दिया। 

 

केशवरायपाटन थाना प्रभारी देवेश भारद्वा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी और पूरी तरह से चकनाचूर बाइक वहां पड़ी थी। लोगों की मदद से बाइक सवारों को कोटा अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों से पूछताछ करने कर जानकारी में आया है कि ईटों से ओवरलोड भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मारी है। ट्रैक्टर चालक भी लाडपुर निवासी देशराज है, बाइक चालकों को कुचलकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए टीम भेज दी है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>