{“_id”:”66fab3e0d3e88330cc051396″,”slug”:”95-crores-will-be-spent-on-the-construction-of-hamirpur-bus-stand-suresh-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-137233-2024-09-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur Bus Station: ‘हिमाचल के हमीरपुर में बन रहा है आठ मंजिला बस अड्डा, 95 करोड़ रुपये हो रहे खर्च'”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 01 Oct 2024 03:35 PM IST
जिला मुख्यालय हमीरपुर में अब 55 करोड़ रुपये की जगह 95 करोड़ रुपये खर्च कर बस अड्डा बनाया जाएगा। यहां पर पांच की जगह आठ मंजिला भवन बनेगा।
हमीरपुर में बन रहा नया बस अड्डा। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
जिला मुख्यालय हमीरपुर में अब 55 करोड़ रुपये की जगह 95 करोड़ रुपये खर्च कर बस अड्डा बनाया जाएगा। यहां पर पांच की जगह आठ मंजिला भवन बनेगा। बस अड्डा परिसर के भवन में पार्किंग के साथ ही शॉपिंग कांप्लेक्स भी तैयार होगा। यह बात भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कही है। वह सोमवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
Trending Videos
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद मेडिकल कॉलेज को जोलसप्पड़ स्थित नवनिर्मित परिसर में शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। यहां पर सरकारी नर्सिंग कॉलेज, कैंसर एक्सीलेंस सेंटर का काम भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए 600 करोड़ रुपये की डीपीआर भी तैयार की गई है।
विधायक ने कहा कि हमीरपुर में हेलिपैड के निर्माण के लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है। हमीरपुर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें वार्ड नंबर 10 में एक भव्य चिल्ड्रन पार्क तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिजली के तारों को भी अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हमीरपुर को नगर निगम और भोरंज को नगर परिषद बनाने का कार्य शुरू होगा। नागरिक अस्पतालों में आदर्श औषधालय स्थापित किया जाएंगे।