Published On: Wed, Jul 17th, 2024

Amrit Bharat Station Scheme Historic Shimla And Baijnath-paprola Railway Stations Will Be Rejuvenated – Amar Ujala Hindi News Live


Amrit Bharat Station Scheme Historic Shimla and Baijnath-Paprola railway stations will be rejuvenated

डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


रेलवे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में 121 साल पुराने ऐतिहासिक शिमला और बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू भी हो गया है। वहीं, उत्तर रेलवे ने शिमला स्टेशन के पुनर्निमाण के लिए सर्वे का कार्य शुरू करवा दिया है। कंसल्टिंग एजेंसी के आर्किटेक्ट रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर इस कार्य में जुट गए हैं। योजना के तहत देश-विदेश से ट्रेन के माध्यम से शिमला पहुंचने वाले यात्रियों को आधुनिक रेस्तरां की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे वे पहाड़ों की रानी की खूबसूरती को निहारने के साथ ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। रेस्तरां को वेटिंग हॉल के ऊपर बनाने की योजना है।

इसके अलावा रिटायरिंग हॉल का विस्तार भी किया जाएगा। इससे यहां आने वाले सैलानियों को विश्राम करने के लिए अधिक स्थान की उपलब्धता हो पाएगी। वर्ष 1903 से संचालित रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिकता को बरकरार रखने के लिए लकड़ी की पैनलिंग का कार्य भी किया जाएगा। उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के गति शक्ति यूनिट की देखरेख में इस योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। कंसल्टिंग एजेंसी का सर्वे पूरा होने के बाद रेलवे विभाग की अंतिम मंजूरी के बाद ही स्टेशन के पुनर्निमाण का कार्य शुरू किया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>