America: कौन हैं सोरोस के लिए काम कर चुके स्कॉट बेसेन्ट? जिन्हें ट्रंप ने वित्त मंत्री पद के लिए चुना


स्कॉट बेसेन्ट
– फोटो : x.com/@MOSSADil
विस्तार
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घाटे में कमी और विनियमन के पक्षधर और धन प्रबंधक रहे स्कॉट बेसेन्ट को अपना अगला वित्त मंत्री चुना है। बेसेन्ट पहले डेमोक्रेट्स के रहे हैं, बाद में वे ट्रंप के समर्थन में उतार आए। वे ट्रम्प के पहले कार्यकाल में कांग्रेस की ओर से स्वीकृत कर कटौती को आगे बढ़ाते हुए खर्चा घटाने पक्षधर रहे हैं। यदि सीनेट उनके नाम पर मुहर लगा देती है, तो वे देश के अगले वित्त मंत्री होंगे।
जॉर्ज सोरोस के लिए काम किया और डेमोक्रेट्स को भी दान दे चुके
सोरोस के लंदन स्थित निवेश परिचालन में भी बेसेन्ट की प्रभावशाली भूमिका थी। 1992 में पाउंड के विरुद्ध उन्होंने एक प्रसिद्ध दांव लगाया था। जिसके कारण “ब्लैक वेडनसडे” के दिन उन्हें भारी मुनाफा हुआ, उस दौरान पाउंड को अन्य यूरोपीय मुद्राओं से अलग कर दिया गया था। वह नियमित रूप से घाटे में कमी की वकालत करते हैं, साथ ही ट्रम्प की कर कटौती को बढ़ाने का भी समर्थन भी करते हैं।
बेसेन्ट ने 2017 के कर कटौती और रोजगार अधिनियम के प्रावधानों का किया समर्थन