Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Ambedkar DBT Voucher Scheme for minority students government provide Financial help Apply by 30 November


करौली. अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है. दरअसल, अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे छात्र-छात्राएं जो दूसरे शहर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ा रहा तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे सभी छात्र एक खास योजना के तहत अपने किराए के घर का रेंट और भोजन की पुनर्भरण राशि 2 महीने और अधिकतम 10 महीने तक प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना में पात्र आवेदकों के लिए हर महीने दो हजार रूपए पुनर्भरण राशि के तौर पर दिए जाते हैं. इस योजना का नाम अंबेडकर डीबीटी वाउचर है और शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

मैरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का होगा चयन

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अकबर खान ने लोकल 18 को बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय जैन, मुस्लिम, इसाई, पारसी, बौद्ध, सिख के ऐसे छात्र-छात्राएं जो  जिला मुख्यालय में संचालित सभी राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक या  स्नाकोत्तर शैक्षणिक पाठ्यक्रम कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं और घर से दूर रहकर किराये के मकान में रहते हैं, तो  उनके लिए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से डीबीटी अम्बेडकर वाउचर योजना चलाई जा रही है.इस योजना में अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 1000 छात्रों का चयन मैरिट के आधार पर किया जायेगा.

30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अकबर खान ने लोकल 18 को बताया कि इस योजना के तहत उन छात्रों के लिए आवास, भोजन, बिजली और पानी की सुविधाओं के पुर्नभरण राशि के रूप में दो हजार रूपए प्रति माह अधिकतम 10 माह के लिए दिये जाते है. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है. उन्होंने बताया कि अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है. इसके अलावा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, माता-पिता की वार्षिक आय अधिकतम 2.50 लाख हो और छात्र जहां पढ रहा हो उसके माता-पिता का मकान उसी शहर में नहीं होना चाहिए. ऐसे ही छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिया जाएगा.

Tags: Education, Karauli news, Local18, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>