Ambani Wedding : अनंत अंबानी की शादी में नहीं जाने की अजीब वजह! केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी क्या बोल गए


जीतनराम मांझी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार जहानाबाद पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अंबानी के बेटे की शादी में शामिल नहीं होने को लेकर एक अनोखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अंबानी के बेटे के शादी में शामिल होने के लिए हमें निमंत्रण मिला लेकिन लोग फूहड़ कपड़े पहनकर आए थे। जिस तरीके का प्रदर्शन शादी में हुआ जो माहौल देखने को मिला उस माहौल में हम अपने परिवार के साथ नहीं जा सकते थे। वहां का जो कलर-वहां का जो माहौल था उस माहौल और संस्कार संस्कृति में हमारे परिवार नहीं डल पाते। क्योंकि हम गरीब परिवार से आते हैं और गरीबी-अमीरी का अंतर दिखाई देता। अंबानी के बेटे के शादी में फूहड़ कपड़ों के कारण अंग-अंग दिख रहा था तो वही एक दूसरे के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे और ऐसे माहौल में हम अपने परिवार के साथ नहीं जा सकते थे। इसलिए अंबानी के बेटे के शादी में नहीं गए। लेकिन शुभकामना भेजने का काम किया है।
विपक्ष पर किया जोरदार हमला
पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस मौके पर विरोधियों पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा भ्रामक प्रचार प्रसार करना उनकी नियति बन गई है। विपक्ष अगर भ्रामक प्रचार कर आम लोगों को दिग्भ्रमित नहीं करता तो एनडीए को लोकसभा के चुनाव में 50 से 60 सीट अधिक आती। उन्होंने कहा कि विरोधियों के द्वारा लगातार प्रचार किया गया कि आरक्षण खतरे में है, संविधान खतरे में है। लेकिन उनको यह समझना चाहिए जब से देश में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है तब से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार को आगे बढ़ाया गया है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर प्रधानमंत्री ने पंच तीर्थ बनाया है जो पर्यटक स्थल के रूप में जाना जा रहा है। जीतन मांझी ने कहा कि आज देश की जनता को लगने लगा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करनी चाहिए क्योंकि इनके नेतृत्व में ही देश आगे बढ़ा है। कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया गया, राम मंदिर का निर्माण हुआ। पूर्णिया उपचुनाव में हुए एनडीए के हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब विपक्ष चुनाव में हारती है तो ईवीएम पर सवाल खड़ा करती है जीतती है तो चुप रहती है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में प्रदर्शन थोड़ा कमजोर था, न कि एनडीए कमजोर है। एनडीए आज भी मजबूत है और आने वाले चुनाव में और बेहतर प्रदर्शन करने वाला है।
विशेष राज्य दर्जा की मांग दो टूक में दिया जवाब
हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर दो टूक में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार या अन्य राज्य को विशेष राज्य का दर्ज नहीं मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को कई विशेष पैकेज दिए हैं और आगे भी देने के लिए आश्वस्त किए हैं। आने वाले समय में बिहार को अन्य कई विशेष पैकेज मिलेंगे, जिससे बिहार में विकास की गति तेज होगी।