Published On: Mon, Nov 11th, 2024

Amaran Box Office Worldwide: दस दिनों में कमाई 200 करोड़ पार, क्या ‘कंगुवा’ रोक पाएगी ‘अमरण’ का रथ


दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के अलावा साउथ फिल्म ‘अमरण’ भी है। शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसका अब तक का सफर शानदार रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म अच्छा कारोबार कर ही रही है, यह वर्ल्डवाइड भी ताबड़तोड़ नोट छाप रही है। आइए जानते हैं इसका वर्ल्डवाइड कारोबार…




पहले हफ्ते ही निकाल दिया बजट

फिल्म ‘अमरण’ की रिलीज को आज 12वां दिन है। पिछले 11 दिनों की कमाई इसकी शानदार रही है। पहले दिन  24.7  करोड़ की ओपनिंग के साथ इसने धांसू शुरुआत की। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 132.2 करोड़ रुपये कलेक्शन करके हल्ला मचा दिया। जानकारी के मुताबिक भूल भुलैया 3 और सिंघम अगने से भी कम बजट में बनाया गया है। इसका बजट करीब 120 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से पहले ही हफ्ते इसने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर डाली। 




‘कंगुवा’ की रिलीज से कड़ा होगा मुकाबला

बॉक्स ऑफिस पर 14 नवंबर तक ‘अमरण’ के लिए रास्ता बिल्कुल साफ है। इसके बाद 14 नवंबर को सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज होगी। देखना दिलचस्प होगा कि ‘कंगुवा’ की रिलीज के बाद भी ‘अमरण’ की शानदार पारी जारी रहती है या ‘कंगुवा’ इसका रथ रोकने में कामयाब होगी। फिल्म ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल और दिशा पाटनी जैसे बॉलीवुड सितारे भी हैं। यह फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश सहित करीब आठ भाषाओं में रिलीज होगी। 

Boney Kapoor Birthday: खुशी कपूर ने बेस्ट डैड बोनी कपूर को बर्थडे किया विश, साझा कीं तस्वीरें, लिखा इमोशनल नोट


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>