{“_id”:”672a0fef9d62ff365e077d95″,”slug”:”amar-ujala-news-impact-siyunr-school-students-will-shift-from-the-stable-to-the-new-building-in-15-days-2024-11-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अमर उजाला असर: 15 दिन में तबेले से नए भवन में शिफ्ट होंगे विद्यार्थी, हरकत में आया प्रशासन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भरमौर (चंबा)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 06 Nov 2024 06:00 AM IST
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियुंर के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद भरमौर प्रशासन हरकत में आ गया है। सभी विद्यार्थी 15 दिन में नए भवन में शिफ्ट होंगे।
डिजाइन फोटो। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भैंस के तबेले से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियुंर के विद्यार्थियों को 15 दिन में नए भवन में शिफ्ट करने का भरमौर प्रशासन ने दावा किया है। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद भरमौर प्रशासन हरकत में आ गया। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को निर्माणाधीन चार कमरों के भवन का निर्माण जल्द पूरा कर यहां पर कक्षाएं शुरू करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के मुताबिक नए स्कूल भवन का कार्य 95 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। जल्द बाकी काम पूरा कर इसे शिक्षा विभाग को सौंप दिया जाएगा। दरअसल जनजातीय क्षेत्र भरमौर की सिंयुर पंचायत के बच्चे मवेशियों के तबेले में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 35 साल पहले खुली राजकीय उच्च पाठशाला सिंयुर की आज तक तस्वीर नहीं बदली है। कक्षा के बाहर मवेशी बंधे रहते हैं और अंदर बच्चे पढ़ाई करते हैं।
सोमवार को विधायक डॉ. जनकराज ने भी इस स्कूल का दौरा कर निर्देश दिए थे। सूत्रों के मुताबिक उक्त विद्यालय वर्ष 1993 में किराये के भवन में ही चल रहा है। वर्ष 2013 में विद्यालय के नए भवन के लिए बजट आवंटित कर चार कमरों का भवन निर्माण कार्य आरंभ हुआ। उधर, कार्यवाहक एडीएम चंबा कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि सियुंर विद्यालय के नए भवन का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 15 दिन में नए भवन में कक्षाएं लगेंगी।