Amar Ujala Medhavi Samman Samaroh Tomorrow Toppers Will Be Honored By The Cm Sukhu – Amar Ujala Hindi News Live

मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह में होनहारों को नवाजेंगे।

अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024 मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू समारोह में होनहारों को नवाजेंगे। समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष अतिथि होंगे। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में मौजूद होंगे। हिमाचल प्रदेश का नंबर वन समाचार पत्र अमर उजाला हर वर्ष की तरह ही इस बार भी 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित करने की परंपरा का निर्वहन कर रहा है। मुख्यमंत्री 222 टॉपरों को सम्मानित करेंगे। इनमें दसवीं कक्षा के 92 और बारहवीं कक्षा के 90 टॉपर हैं। इसके अलावा शिमला शहर के विभिन्न स्कूलों के 40 टॉपर भी सम्मानित किए जाएंगे। सभी टॉपरों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। आईईसी विश्वविद्यालय बद्दी, माशवी आईआईटी मेडिकल शिमला, अरनी विश्वविद्यालय काठगढ़ कांगड़ा और सिरडा ग्रुफ ऑफ इंस्टीट्यूशंन सुंदरनगर मंडी कार्यक्रम के प्रायोजक हैं।