अमर उजाला की ओर से मंगलवार को शिमला के पीटरहॉफ के सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की मेरिट में आए मेधावियों और शिमला शहर के स्कूलों के 40 टॉपर्स को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सम्मानित किया। मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024 विद्यार्थियों के लिए यादगार बन गया। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के मेधावियों के चेहरों पर अलग ही चमक नजर आई। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हाथों पुरस्कृत होकर प्रदेश के होनहार फूले नहीं समाए। किसी ने सीएम से हाथ मिलाया तो किसी ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया।
सम्मान पाकर मेधावियों का उत्साह और बढ़ गया। स्वर्णिम भविष्य का आसमान छूने को मेधावियों ने उड़ान भर दी है। कार्यक्रम बेशक मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ, लेकिन प्रदेशभर के मेधावी छात्र-छात्राएं राज्य अतिथि गृह पीटरहाॅफ शिमला के दरबार हॉल में सुबह आठ बजे से ही जुटना शुरू हो गए थे। मेधावी सम्मान समारोह की तस्वीरों के लिए हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट(himachalpr.gov.in) पर भी देख सकते हैं। वेबसाइट में स्नैप विद सीएम सेक्शन में जाकर सभी तस्वीरों को देखा जा सकता है।
यहां क्लिक कर देखें सभी तस्वीरें
उनमें मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाने का भारी उत्साह दिखा। फिर जब बारी-बारी सम्मानित होने का सिलसिला शुरू हुआ तो तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मेधावियों के लिए यह अविस्मरणीय पल बन गए।
बच्चों के चेहरे की चमक उन्हें मिलेे मेडल की चमक से कहीं ज्यादा थी। बच्चों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं था।
मेधावी बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो लेकर जहां इन पलों को कैमरे में कैद किया।
वहीं गौरवान्वित अभिभावकों ने भी इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई।