Amar Ujala Medhavi Chhatra Samman: Children Became Capable By Crossing The Mountain Of Challenges, Parents Als – Amar Ujala Hindi News Live

भौगोलिक परिस्थितियों में चुनौतियों का पहाड़ लांघकर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स बन काबिल बने मेधावी अब देश को नहीं राह देंगे।

शगुन, तनु, शालिनी को मिला अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवभूमि हिमाचल की विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में चुनौतियों का पहाड़ लांघकर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स बन काबिल बने मेधावी अब देश को नहीं राह देंगे। मुश्किल हालात से न घबराते हुए बच्चों ने तो सफलता के पंख लगाकर ऊंची उड़ान भरी ही, उनके अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की प्रतिभा निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। घर में चाहे आर्थिक हालात अच्छे नहीं थे, फिर भी बच्चों को पढ़ाने में इन अभिभावकों ने भी अपना100 फीसदी दिया। इसलिए मंगलवार को जब उनके दिल के टुकड़े मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हो रहे थे तो अभिभावकों की आंखें खुशी से छलक रहीं थीं। अपने शिष्यों को सम्मान मिलने की खबर से गुरुओं का भी सीना चौड़ा हुआ होगा, जिन्होंने उन्हें सफलता की उड़ान भरने के लिए पंख लगाए।