Amar Ujala Bhavishya Jyoti Samman Samaroh Program 311 Toppers Honored In Reckong Peo Kinnaur – Amar Ujala Hindi News Live


डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मेडल हासिल करना मेधावियों की मेहनत का परिणाम हैं। इसी तरह निरंतर परिश्रम करते रहें, जिससे आसानी से मंजिल तक पहुंच सकें। अमर उजाला की ओर से क्लब स्लिक रूट वैंकट हॉल रिकांगपिओ में सोमवार को आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में ये बातें मुख्य अतिथि उपायुक्त किन्रौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कही।
Trending Videos
उपायुक्त किन्रौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि काम को करने के लिए निर्धारित लक्ष्य होना चाहिए तभी आप अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। पढ़ाई जीवन का एक अभिन्न अंग है। हर परिवार की उम्मीद होती है हमारे बच्चे जीवन में एक कामयाब बनें। उन्होंने मेधावी छात्र और छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि जीवन में सफल इंसान बनके किन्नौर जिले का पूरा नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि अमर उजाला जनजातीय क्षेत्र के टॉपरों को सम्मानित करके अहम भूमिका निभा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने बधाई दी।
इस समारोह में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 43 विद्यालयों के 311 मेधावी सम्मानित हुए। साथ ही इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक भी सम्मानित किए गए। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा और विशेष अतिथि उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग किन्नौर कुलदीप नेगी मौजूद रहे।
मुख्यातिथि उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दीप करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डाईट रिकांगपिओ के छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम का आगाज किया। इस के बाद डीएवी स्कूल के पारूल बंसल और मीरा ठाकुर ने बेहतरीन डांस पेश कर वाहवाही लूटी। इसके बाद डाईट के छात्र और छात्राओं ने पहाड़ी नृत्य पेश कर मौजूद अभिभावकों और छात्र छात्राओं को खूब मनोरंजन किया।
वहीं, कार्यक्रम में उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग किन्नौर कुलदीप सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि काम को करने के लिए निर्धारित लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर किसी विषय को लेकर दबाव न बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से अपने आप में अनुशासन और संघर्ष करने की भावना उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में मेधावी छात्र और सम्मानित करने पर आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में मिनर्वा स्टडी सेंटर बिलासपुर का मुख्य योगदान रहा और बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला, इक्फाई यूनिवर्सिटी बद्दी, आईईसी यूनिवर्सिटी, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बद्दी, सतलुज जल विद्युत निगम सोमप्रकाश एंड बदर्स रिकांगपिओ और रत सिंह नेजा राम रिकांगपिओ सह प्रोयोजक रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य रिकांगपिओ स्कूल जिया लाल नेगी, मंच सचालक गवांग सिंह, विवेक, ओम प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार, प्रियंका, विकास शर्मा, अमित कुमार, सोमप्रकाश,मोहन नेगी, अंजना धीमान, रतना नेगी, ठाकुर विष्ठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।