Alwar News: Tractor Driver Ran Away After Hitting Bike Riders, Seriously Injured Are Undergoing Treatment – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर के एमआईए थाना क्षेत्र में अशोक लीलैंड कंपनी के गेट के सामने शनिवार देर शाम दो बाइक सवारी युवकों को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों के परिजन हिमांशु चौधरी ने बताया कि घायल लोकेश व अनूप चौधरी दोनों बाइक से निजी काम से अशोक लीलैंड कंपनी जा रहे थे, तभी कंपनी के गेट के सामने घुमाव पर इन्हें एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दोनों युवकों को घायल अवस्था में अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। परिजनों ने दुर्घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।