Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Alwar News: Tiger St 15 Seen For The First Time In The Season, Tourists Did A Lot Of Photography In Sariska – Amar Ujala Hindi News Live


अक्टूबर से शुरू हुए सीजन में प्रदेश के रणथंभौर और सरिस्का अभयारण्यों में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। सरिस्का में इस सीजन में पहली बार एसटी 15 के नजर आने से पर्यटक काफी खुश नजर आए। इस सीजन में अब तक केवल दो ही टाइगर दिखाई दे रहे थे।


loader

Alwar News: Tiger ST 15 seen for the first time in the season, tourists did a lot of photography in Sariska

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


अलवर के सरिस्का अभयारण्य में पहली बार एसटी 15 के दीदार से पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई। एक अक्टूबर को शुरू हुए इस पर्यटक सीजन में अभी तक एसटी 9 और एसटी 21 की साइटिंग ही हो रही थी लेकिन एसटी 9 से जन्मे टाइगर एसटी 15 के दीदार भी कल शाम की सफारी में हो गए। एसटी 15 की साइटिंग से पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

सरिस्का में इस समय 43 बाघ-बाघिन हैं, जिनमे से एक बाघ हरियाणा में विचरण कर रहा है। टेरेटरी की तलाश में यह टाइगर पिछले 15 अगस्त को हरियाणा पहुंच था और तब से वहीं डेरा डाले हुए है। हालांकि बीच में यह कोटकासिम इलाके में देखा गया था लेकिन यह वापस हरियाणा के झबुआ के जंगलों में पहुंच गया। इसके अलावा टाइगर एसटी 14 राजगढ़ के पास के जंगलों में विचरण कर रहा है। इन दो टाइगरों के अलावा ज्यादातर टाइगर सरिस्का में ही हैं लेकिन इस पर्यटन सीजन में अब तक केवल दो टाइगर ही दिखाई दे रहे थे। इसी बीच कल शाम को पहली बार एसटी 15 भी नजर आया। 

सामान्यत: इसके दीदार होना मुश्किल रहता है लेकिन इस बार इसकी भी साइटिंग हो गई। पर्यटकों ने काफी देर तक एसटी 15 के फोटो लिए। यह टाइगर सदर रेंज के घने जंगलों में दिखाई दिया था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>