Alwar News: Priest Assaulted And Looted Accused Accused Of Capturing Temple – Amar Ujala Hindi News Live
पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरा सिद्ध में एक मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पुजारी ने जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
पुजारी दिनेश और उसके बेटे ने बताया कि बुधवार को मंदिर में रामायण पाठ चल रहा था। इस दौरान वहां कुछ लोग आए और हमें मंदिर से बाहर निकालाने का प्रयास करने लगे।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह लोग मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं। इसे लेकर उन्हीं लोगों ने हमारे साथ मारपीट की, 25 हजार रुपये और दो मोबाइल लुटाकर फरार हो गए। पुजारी ने योगेश दास बाबा, योगेश गुर्जर, सुखराम और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर रहे हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।