Alwar News: Pcc General Secretary Jaswant Said- Bjp Leaders And Officials Are Misleading – Amar Ujala Hindi News Live – Alwar News:पीसीसी महासचिव जसवंत बोले


कांग्रेस की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर के एक निजी होटल में कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में विधायक, सांसद और कांग्रेस के नेता शामिल हुए। इस दौरान पीसीसी महासचिव और कांग्रेस संगठन प्रभारी जसवंत गुर्जर ने कहा कि राजस्थान के पहले अग्निवीर शहीद जितेंद्र अलवर के रहने वाले हैं। अभी तक उनको सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। परिवार परेशान है। भाजपा के नेता और अधिकारी गुमराह कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने संसद में इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का काम कर रही है। प्रत्येक जिला स्तर पर कांग्रेस की बैठक हो रही है। इस दौरान लोकसभा चुनाव में हार के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जो जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही संगठन में भी बड़े फेरबदल की तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार पूरी तरह से फेल है। यही हालात रहे तो जल्द ही उपचुनाव हो सकते हैं। कांग्रेस मजबूत है। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को चलाकी से हराया गया।