Published On: Sat, Nov 16th, 2024

Alwar News: Leader Of Opposition Tikaram Julie Said – Bjp Has Tried To Create Irregularities In Voting – Amar Ujala Hindi News Live – Alwar News :नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले


Alwar News: Leader of Opposition Tikaram Julie said – BJP has tried to create irregularities in voting

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके मतदाताओं को भयभीत करने और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का काम किया है। भाजपा की पूरी कोशिश रही कि पुलिस-प्रशासन के बल पर मतदान प्रभावित किया जा सके। इसके बावजूद रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा और चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस व प्रशासनिक अमले की मिलीभगत की शिकायत चुनाव आयोग के यहां नियुक्त पर्यवेक्षकों को आज निरंतर की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा आम जनता की सजगता और साहस के कारण भाजपा ओछे हथकंडे अपनाकर भी कामयाब नहीं हो सकेगी।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने जिस तरह सत्ता का दुरुपयोग किया है। इससे भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। भाजपा का लोकतंत्र और नैतिकता में कोई विश्वास नहीं है। इसलिए मतदाताओं ने भाजपा को आज सातों विधानसभा क्षेत्रों में खारिज कर दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>