Alwar News: Eco Cars Became The First Choice Of Thieves, Thefts Increased Due To Silencer Becoming Expensive – Amar Ujala Hindi News Live


कार चोरी का सीसीटीवी फुटेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर में पिछले कुछ दिनों से इको कार की चोरी ने लोगों को परेशान कर रखा है। पिछले कुछ महीनों में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इको कार चोरी होने के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। इस कार चोर गैंग ने पुलिस की भी नाक में दम कर रखा है। हालांकि पुलिस को इन मामलों में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
इस कार चोर गैंग की पहली पसंद इको कार होने के पीछे का कारण है कि इन गाड़ियों के साइलेंसर काफी महंगे होते हैं, जिस कारण इको कार इन गैंगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में विकास पथ का है, जहां चोरों ने शहर के बड़े राखी व्यवसायी के घर के बाहर खड़ी इको कार को निशाना बनाया। हालांकि चोरी की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बाइक सवार 3 चोर कार चोरी करके फरार हो गए। व्यवसायी अनिल जैन ने बताया कि वे जब सुबह मंदिर जाने के लिए घर से निकले तो कार चोरी होने का पता चला, जिसके बाद कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।