Alwar News: Bike Rider Injured In Car Collision, Serious Injury To Head And Leg, Police Registered Case – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत विजय नगर के समीप कल देर रात एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
घायल के पिता राजेश कुमार ने बताया कल उनका बेटा योगेश कुमार निजी काम से बाजार गया हुआ था, वह वापस अपने घर दिल्ली दरवाजे पर लौट रहा था तभी यह घटना हुई पीड़ित के पिता ने बताया कि घायल युवक योगेश प्रगति हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम करता है। फिलहाल घायल के सिर व पैर में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। परिजनों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।