Alwar News: Attacked Over Ongoing Land Dispute In Family, Four People Of Same Family Injured – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के गांव सहदका में हुए जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष देखने को मिला। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी जख्मी हो गए, जिनमें से 3 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एक घायल युवक को हायर सेंटर अलवर रैफर किया गया है।
घायल नरेंद्र सिंह ने बताया उनके परिवार का चाचा व ताऊ से रास्ते को लेकर 12 साल से विवाद चल रहा मामला न्यायालय में लंबित है। हाल ही में अचानक ताऊ ने रास्ते में जबरन पिलर बना दिए, जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने काम रुकवा दिया। इस बात से आक्रोशित होकर धर्म सिंह, विक्रमसिंह, गोवर्धन, राजेंद्र, रविंद्र, लोकेंद्र और टिंकू सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से उन पर हमला कर दिया। साथ ही घर में रखी न्यार जला दी और ट्रैक्टर, टीन शेड और दरवाजे तोड़ दिए। हमले में परिवार के अन्य सदस्यों को हल्की चोटें आईं, वहीं गंभीर चोट के कारण नरेंद्र सिंह को अलवर रैफर कर दिया गया। पीड़ितों का कहना है पुलिस की लापरवाही के दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया।