Published On: Sat, Nov 16th, 2024

Alwar News : Accused Who Stole Dj Ran Away, In Police Custody, Two Have Already Been Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


विस्तार


मैरिज रूम के बाहर से डीजे चोरी करने के आरोप में शहर की एनईबी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी कुख्यात चोर है और इसके खिलाफ पहले भी तीन-चार चोरी के मामले पंजीबद्ध हैं, जिनमें इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी दिनेशचंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 फुट रोड निवासी घनश्याम ने थाने में उपस्थित होकर यह मुकदमा दर्ज कराया था कि दो सौ फुट स्थित सात फेरा मैरिज रूम के पास खड़ा डीजे कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी समेत चुराकर ले गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि एक आरोपी अमन उर्फ भोलू को पुलिस ने अभी गिरफ्तार किया है। 

गौरतलब है कि पुलिस चोरी हुआ डीजे और पिकअप पहले ही बरामद कर चुकी थी। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है अब पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिले के कई थानों में पहले से चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति शादी समारोह में घुसकर, जो भी सामान इसे मिलता है उसे उठाकर ले जाता है और फिर रफूचक्कर हो जाता है। 

बहरहाल पुलिस इसे गिरफ्तार कर थाने ले आई है और अब तक की गई चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>