Published On: Wed, May 28th, 2025

Alwar News: A Rotten Body Was Found In The Quarters Near Transport Nagar, Police Suspected Murder – Alwar News


शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में टेंपो स्टैंड के पास बने क्वार्टर्स में मंगलवार को एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव करीब चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।

सूचना पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास शुरू करने के दौरान एक महिला प्रीति मौके पर पहुंची और शव की पहचान अपने पिता बलदेव सिंह पुत्र सोहन सिंह, निवासी सिरसा, हरियाणा के रूप में की।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: कोटपूतली में हरियाणा रोडवेज बस और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की मौत, 24 से अधिक घायल

प्रीति ने बताया कि बलदेव सिंह पिछले 13 वर्षों से अलवर में उसके परिवार के साथ रह रहे थे। करीब छह महीने पहले वे उनसे अलग हो गए थे और अकेले रहने लगे थे। बलदेव रिक्शा चलाकर जीवन-यापन करता था। उसकी पत्नी का निधन लगभग 20 वर्ष पहले हो चुका है और उसके दो बेटे और एक बेटी हैं।

थाना प्रभारी दिनेशचंद मीणा ने बताया कि शव की हालत देखकर यह स्पष्ट है कि मौत चार से पांच दिन पहले हुई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। मामले की जांच जारी है और साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>