Published On: Wed, Nov 20th, 2024

Alwar Accused Arrested For Stealing From An Empty House Fatal Attack On Neighbor Due To Competition At Work – Amar Ujala Hindi News Live


Alwar Accused arrested for stealing from an empty house fatal attack on neighbor due to competition at work

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलवर शहर में शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाने के हेड कांस्टेबल अमृतलाल ने बताया, इस साल नौ अक्तूबर को शिवाजी पार्क निवासी प्रदीप राजपूत ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया कि उसके सुने मकान में चोरी की वारदात हुई है। इस पर प्रकरण दर्जकर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी तौफीक पिता मंगतू को पकड़ लिया। यह आरोपी फैमिली लाइन स्कीम नंबर-3 का रहने वाला है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस आरोपी ने पूछताछ में भी चोरी की वारदात कबूल कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और माल बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए कोर्ट से रिमांड भी मांगा जाएगा, जिससे इस आरोपी से माल बरामदगी के लिए पूछताछ की जा सके और माल बरामद किया जा सके। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी चोरी की वारदातों में संलग्न रहा है और कई बार पकड़ा भी जा चुका है। इसके खिलाफ कई थानों में विशेषत शिवाजी पार्क पुलिस थाने में भी कई चोरी के मामले दर्ज हैं और पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई भी कर चुकी है। लेकिन यह हर बार जमानत पर छूट जाता है।

कुल मिलाकर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह आदतन आरोपी है और पहले कितनी बार पकड़ा जा चुका है। यह आरोपी फैमिली लाइन का रहने वाला है और इसके खिलाफ अन्य कौन से थाने में मामले दर्ज हैं, इसका पता भी पुलिस कर रही है। पुलिस को एनईबी और कोतवाली थाने में दर्ज मामले की जानकारी भी मिली है और अन्य थानों से भी इसका रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है। यह आरोपी एक शातिर चोर है और सूने मकानों की रेकी करके उनको अपना निशाना बनाता है।

काम में कंपटीशन के चलते युवक ने अपने ही पड़ोसी पर करवाया जानलेवा हमला

अलवर शहर अरावली विहार थाना अंतर्गत नयाबास स्थित एक युवक को चार लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर लाठी और हॉकी से मारपीट कर दी। पीड़ित युवक संदीप ने बताया, वह नयाबास का निवासी है और ज्योतिराव फूले सर्किल पर अंडे की ठेला लगाता है। उसके बगल में ही एक और युवक वहीं पर ठेला लगाता है। कई बार उनकी आपस में कहासुनी भी हो गई है। इसी बात को लेकर रात करीब 11 बजे उसने चार लोगों को बुलवाकर युवक के साथ मारपीट करवाई।

पीड़ित ने इस मामले में तरुण और हन्नी पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की और वह मेरी जेब से 3,200 रुपये लेकर फरार हो गए। इसको लेकर पीड़ित ने अब अरावली विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घायल युवक ने बताया कि वह शुरू से वहां अंडे का ठेला लगाता है और आराम से कमा रहा था।  परिवार वालों को भी पैसे दे देता था। लेकिन थोड़े समय पहले ही वहां दूसरा ठेला लगाना शुरू हो गया और उसे उसकी कमाई बर्दाश्त नहीं हुई। वह दूसरा युवक अकेले ही कमाना चाहता है और इसीलिए वह अक्सर उससे झगड़ा भी कर चुका है। इसके बावजूद जब उसने अपनी ठेली नहीं हटाई तो उस दूसरे युवक ने चार पांच लोगों को बुला कर उसके साथ मारपीट करवा दी, जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोट आई है। हाथ के चोट का उसने सामान्य चिकित्सालय में भी उपचार कराया है और मरहम पट्टी करवाकर वह रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने आया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>