{“_id”:”67348daa8bb999144e0cf462″,”slug”:”alwar-accident-occurred-while-returning-from-friend-s-wedding-death-due-to-collision-with-unknown-vehicle-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Alwar News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, दोस्त की शादी से घर लौटते समय हुआ हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महुआ टोल टैक्स के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। युवक नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा था और अपने दोस्त की शादी में शामिल होने यहां आया था।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर के मालाखेड़ा थाना अंतर्गत स्थानीय महुआ टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 29 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट किस वाहन से हुआ है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दौसा के सुरेर पाडली गांव निवासी रेलवे कर्मचारी हीरू मीणा का 29 वर्षीय पुत्र रवि कुमार मीणा मंगलवार को अलवर के रूपवास स्थित अपनी बहन के घर से रवाना हुआ था। यहां वह अपने किसी दोस्त की शादी में शामिल होने आया था और शादी होने के बाद वह अपनी बहन के घर से वापस बाइक से अपने गांव लौट रहा था कि रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की असमय मौत से परिजन और रिश्तेदार सदमे में हैं। मालाखेड़ा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।