All Party Delegation: ‘टीम इंडिया’ ने दुष्प्रचार को किया धराशायी; छह शिष्टमंडलों ने विदेश में खोली PAK की पोल

04:12 AM, 25-May-2025
रूस के सफल दौरे के बाद लुब्लियाना-स्लोवेनिया रवाना हुआ भारतीय प्रतिनिधिमंडल
द्रमुक सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मॉस्को के डोमोडेडोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपने अगले गंतव्य, लुब्लियाना, स्लोवेनिया के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन का दौरा कर रहा है। इस 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सपा सांसद राजीव राय, भाजपा सांसद कैप्टन बृजेश चौटा (सेवानिवृत्त), आप सांसद अशोक कुमार मित्तल और राजदूत मंजीव एस पुरी भी शामिल हैं।
#WATCH | Russia: The all-party delegation led by DMK MP Kanimozhi Karunanidhi arrives at Domodedovo International Airport, in Moscow; they will be heading to their next destination, Ljubljana, Slovenia
The delegation is visiting Russia, Slovenia, Greece, Latvia and Spain to… pic.twitter.com/5OnOgracMs
— ANI (@ANI) May 24, 2025
भारतीय राजदूत ने दी जानकारी
प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर रूस में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने बताया कि दौरा सफल रहा। उन्होंने कहा, इस दौरे का पहला नतीजा यह है कि पाकिस्तान से फैलने वाले आतंकवाद के खतरे को लेकर अब पूरी समझ बन चुकी है। यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है। दूसरा, इस बात पर भी पूरी सहमति बनी है कि इस खतरे से मिलकर निपटना जरूरी है। कल रूसी अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि इस लड़ाई में सबको साथ आना होगा और आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा, अब हालात पहले जैसे नहीं रह सकते और इस पर सख्त रुख अपनाने की जरूरत है। हम सभी चाहते हैं कि यह मसला राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से सुलझे, लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी नीति बनाए रखता है, तो भारत को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।
Moscow, Russia | Indian Ambassador to Russia Vinay Kumar says, “The first outcome of the visit is that there is full understanding of the threat that terrorism emanating from Pakistan poses to the larger international community, not only India. Second, there is a complete… pic.twitter.com/YS0qaLZlCn
— ANI (@ANI) May 24, 2025
03:35 AM, 25-May-2025

थरूर के नेतृत्व में न्यूयॉर्क पहुंचा भारतीय शिष्टमंडल
– फोटो : एएनआई
थरूर की अगुवाई में अमेरिका पहुंचा दल
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। पहले गंतव्य गुयाना जाने से पहले इस दल में शामिल लोग 9/11 आतंकी हमले (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 2001 में हुआ हमला) के बाद बनाए गए स्मारक का दौरा करेंगे।
#WATCH | US: All-party delegation led by Congress MP Shashi Tharoor arrives at John F. Kennedy International Airport in New York.
They will visit the 9/11 Memorial before heading to their first destination, Guyana. pic.twitter.com/Rr0cbKSbxv
— ANI (@ANI) May 24, 2025
03:02 AM, 25-May-2025

कतर पहुंचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल
– फोटो : एएनआई
कतर पहुंचा भारतीय सांसदों-राजनयिक का दल
महाराष्ट्र से निर्वाचित महिला सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में गया भारतीय शिष्टमंडल कतर पहुंच गया है।
#WATCH | The all-party delegation led by NCP -SCP Supriya Sule arrived at Hamad International Airport, Doha, Qatar; received by the Indian Ambassador to Qatar Vipul. pic.twitter.com/spzFxKLvjN
— ANI (@ANI) May 24, 2025
02:37 AM, 25-May-2025
All Party Delegation: ‘टीम इंडिया’ ने दुष्प्रचार को किया धराशायी; छह शिष्टमंडलों ने विदेश में खोली PAK की पोल
पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा के खिलाफ भारतीय शिष्टमंडल की मुखर मुहिम
दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से तिलमिलाए पड़ोसी देश पाकिस्तान ने खुद को पीड़ित बताने के लिए दुष्प्रचार का सहारा लिया है। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या हुई। इसके बाद से ही बीते एक महीने में पाकिस्तान के कई नेता-राजनयिकों ने विदेशी मीडिया के सहारे भारत के खिलाफ जमकर प्रोपेगेंडा किया है। पाकिस्तान के कुत्सित प्रयासों के खिलाफ भारत के सांसद मुखर होकर टिप्पणी कर रहे हैं। अलग-अलग दलों के होने के बावजूद सांसदों ने एक स्वर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दुनिया के सामने स्पष्टता से रखा है।