{“_id”:”67343dd85f2bab837e0cdb87″,”slug”:”bihar-threat-to-kill-bhojpuri-star-akshara-singh-criminal-demanded-extortion-of-rs-50-lakh-patna-danapur-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Akshara Singh: ’50 लाख की रंगदारी दो, नहीं तो…’, भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Wed, 13 Nov 2024 11:19 AM IST
Bihar News: अपराधी ने 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। अपराधी ने दो बार फोन करके यह रंगदारी मांगी। इसके बाद अक्षरा सिंह की ओर से पटना के दानापुर थाना में लिखित शिकायत दी है।
अक्षरा सिंह – फोटो : इंस्टाग्राम@singhakshara
विस्तार
भोजपुरी सुपरस्टार और अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। अपराधी ने दो बार फोन करके यह रंगदारी मांगी। इसके बाद अक्षरा सिंह की ओर से पटना के दानापुर थाना में लिखित शिकायत दी है। दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा किकि अक्षरा सिंह की ओर से शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद सत्यापन होने पर प्राथमिकी और आगे अनुसंधान की कार्रवाई की जाएगी।
50 लाख रुपये दे दो नहीं जान से मार देंगे
अभिनेत्री अक्षरा सिंह की ओर से बताया कि 11 नवंबर को देर रात अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया है। पहला कॉल रात के 12 बजकर 20 मिनट और दूसरा कॉल 12 बजकर 21 मिनट पर उनके मोबाइल पर आया। कॉल करने वाले ने कहा कि दो दिन अंदर 50 लाख रुपये दे दो नहीं जान से मार देंगे। जब तक अक्षरा सिंह कुछ बोलतीं तब तक अपराधी गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद अक्षरा सिंह की ओर से फोन काट दिया गया। अक्षरा सिंह को धमकी मिलने के बाद उनके परिजन और फैंस चिंतित हैं। वह पटना पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।