Published On: Mon, Jul 8th, 2024

Ajmer News: The Bride Committed Suicide The Next Day After The Wedding – Amar Ujala Hindi News Live


Ajmer News: The bride committed suicide the next day after the wedding

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र के गोकुलधाम सोसाइटी में एक नवविवाहिता ने सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जयपुर निवासी मृतका कोमल शर्मा की रविवार को ही शादी हुई थी और सोमवार वह अपने ससुराल आई थी। 

दोपहर को वह छत से अचानक कूद गई। घटना के बाद परिजनों ने उसको अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के की खबर लगते ही उत्तर सीओ रूद्र प्रकाश और थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही परिजनों से पूछताछ की।

वहीं, घटना की जानकारी देते हुए क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि जयपुर की 32 वर्षीय कोमल शर्मा की कल अजमेर के सिटी प्राइड गार्डन में बीके कॉल नगर की गोकुल धाम सोसायटी निवासी 32 वर्षीय रौनक बंसल के साथ शादी हुई थी। दोपहर को कोमल छत पर गई और अचानक से अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। हादसे के बाद उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना की जानकारी मृतका के परिवारजनों को दे दी गई है। कल मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>