Ajmer News Gopashtami Was Celebrated By Covering Cow With Chunari Worshipping Cow And Performing Havan – Ajmer News
महिलाएं गाय को चुनरी ओढाते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर आज यानी शनिवार को अजमेर की गोशालाओं में गोपूजन एवं हवन कर गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्तिक मास को आने वाले अष्टमी को गोपाष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन गोमाता की पूजा का विधान है। गोपाष्टमी के दिन गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें हरा चारा खिलाया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गायों की सेवा करने से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ होता है। गोपूजन से पापों का नाश होता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। गोमाता की पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जो हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता और खुशहाली लाता है। गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्य समारोह आशागंज स्थित श्रीसीता गोशाला में किया गया। श्रीसीता गोशाला के उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल ने बताया कि गोशाला में मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से हवन एवं गोपूजन कर गोमाता को चुनरी ओढाई गई। गोपूजन के बाद श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर गोशाला सचिव सुरेशचंद मंगल, रमेश अग्रवाल, शिवशंकर फतेहपुरिया, हनुमान दयाल बंसल, जवाहर फाउंडेशन के शिवकुमार बंसल, मनीष अग्रवाल, मनोज सिंघल, कमल किशोर गर्ग, सुनील अग्रवाल, विष्णु मंगल, अजय गोयल, सुनील मुंदडा, किशनचंद बंसल, राजेंद्र मित्तल, भारत भूषण बंसल, प्रवीण अग्रवाल, सीमा शर्मा, आनंद गोयल, अगम प्रकाश मित्तल, बाबूलाल, शैलेन्द्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।