Published On: Wed, Jun 26th, 2024

Ajmer News: Accused Who Robbed Youth Riding Bike Arrested Police Recovered Rs 10 Lakh 50 Thousand – Amar Ujala Hindi News Live


Ajmer News: Accused who robbed youth riding bike arrested police recovered Rs 10 lakh 50 thousand

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अजमेर की किशनगढ़ मदनगंज थाना पुलिस ने लूट और की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटे एग 10 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 जुलाई की रात करीब 12:30 बजे गांधीनगर निवासी शिशपाल गुर्जर ने मदनगंज थाने में 13 लाख 50 हजार रुपये की लूट की एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत में शिशपाल गुर्जर ने बताया कि लूटी गई राशि अलग-अलग व्यापारियों की है जो एक अन्य व्यापारी को देनी है। 

सभी रकम एक बैग में डालकर वह अपने साथी चंद्र प्रकाश के साथ बाइक पर रवाना हो गए। रात करीब 8:30 बजे इंदिरा कॉलोनी जैन मंदिर के पास पहुंचे तो वहां पदम गुर्जर खड़ा था। शिशपाल ने पदम को देखकर गाड़ी रोक ली। पदम से उसकी बातचीत होने लगी और पदम ने कहा कि वह पैसे की फोटो लेकर आगे भेजेगा। पदम ने बैग में रखे नोटों की फोटो ले ली और इस दौरान एक कार में सवार होकर तीन-चार लड़के आए बैग छीनकर फरार हो गए।  

घटनाक्रम की जानकारी शिशपाल ने तुरंत किशनगढ़ गांधीनगर थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने शिशपाल के दोस्त पदम को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की तो उसने  लूट की वारदात करना कबूल कर ली। मामले में पुलिस ने गांधीनगर निवासी पदम कुमार गुर्जर, पूनम चंद मीणा और रामनिवास उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनसे लूटी गई राशि 13 लाख 55 हजार रुपये में से 10 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस बची हुई राशि के अलावा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>