Published On: Wed, Nov 13th, 2024

Ajmer News: 6 Feet ‘karmadev’ Becomes The Center Of Attraction, You Will Be Surprised To Know The Price – Amar Ujala Hindi News Live


Ajmer News: 6 feet 'Karmadev' becomes the center of attraction, you will be surprised to know the price

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के पुष्कर में चल रहे पशु मेले में पशु मेले में देश का सबसे ऊंचा 72 इंच यानी 6 फीट का घोड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसके लिए इस अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में 11 करोड़ की बोली लगी है। इसे मेले में लेकर आए पशुपालक का दावा है कि ये देश का सबसे ऊंचा घोड़ा है। इस घोड़े का नाम ‘कर्मदेव’ है। 

घोड़ों में मारवाड़ी नस्ल की अपनी अलग ही पहचान है। उनकी ताकत, रफ्तार, सुंदरता और कद-काठी का हर कोई दीवाना है। इसके बावजूद पुष्कर मेले में आया ‘कर्मदेव’ चर्चा का विषय बना हुआ है। मोहाली से आए घोड़ा मालिक गुर प्रताप सिंह गिल ने बताया कि उनके वीर स्टड फार्म में 82 घोडे़ हैं। यहां पुष्कर मेले में वे 30 घोडे़ लेकर आए हैं। कर्मदेव के अलावा महंगे घोड़ों में ब्रह्मदेव भी काले रंग का है, जिसकी पिछले साल 11 करोड़ रुपये कीमत लग चुकी है। इसकी हाइट 70 इंच है और पंचकल्याणक है। कर्मदेव व ब्रह्मदेव दोनों की कीमत 11-11 करोड़ लग चुकी है लेकिन वे इसे बेचना नहीं चाहते। दोनों घोड़े जब ढाई साल के थे तो दोनों ही जोधपुर का रंसी शो जीत चुके हैं।

गिल ने बताया कि कर्मदेव की ऊंचाई 72 इंच है और इसकी उम्र 4 साल तीन महीने है। अभी डेढ़ साल बाकी हैं यह एक इंच और ग्रो कर जाएगा। गिल ने बताया कि इन घोड़ों के खानपान और रखरखाव का पूरा ध्यान रखते हैं। आम दिनों में इसे चने की चूरी, जौ का दलिया, चापड़, विटामिन, कैल्शियम, ब्रूटोन, मूंगफली के पत्ते, ज्वार की कुट्टी, बाजरे की कुट्टी खिलाई जाती है। इसके अलावा सर्दी में तिल का कुट्टा, अलसी, तारामीरा, पंजाब का दाना जई और बाजरा भी खिलाया जाता है। साथ ही इनकी देखभाल के लिए हर समय आदमी रहता है।

गुर प्रताप सिंह गिल बताते हैं कि देश के क्रिकेटर, बिजनेसमैन, राजनेताओं को घोड़े पालने का शौक है और सभी के पास घोड़े हैं। उन्होंने बताया कि अभी रिलायंस में हमारे 5 घोड़े गए हैं, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, शरद पंवार के भतीजे रंजन, क्रिकेटर यूसुफ पठान और जडेजा ने भी घोड़े लिए हैं। सलमान खान के फॉर्म हाउस पर भी हमारे ही घोड़े हैं।

अजमेर से विकास टाक की रिपोर्ट

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>