Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Ajmer Desire Of Land Son Killed His Mother By Hitting Her With An Axe Accused Was Detained By Police – Ajmer News


Ajmer desire of land son killed his mother by hitting her with an axe accused was detained by police

घटना के बाद मौके पर लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अजमेर जिले में पारिवारिक जमीन की चाहत में बेटे ने खाना खाती हुई अपनी मां पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। यह मामला है अजमेर के गंज थाना अंतर्गत अजयसर गांव का है, जिस कुल्हाड़ी से अपनी मां को मौत के घाट उतारा, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

हत्या की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर के आसपास इकट्ठा हो गए। हत्या की सूचना पर पहुंची गंज थाना पुलिस और दरगाह का लक्ष्मण राम ने घटना स्थल से मौका मुआयना कर हत्या में काम में ली गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली। वहीं, हत्यारे बेटे बबलू को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया।

अजयसर निवासी सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रजाक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिन से मृतका हंजा और बेटे बबलू के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बबलू के सिर पर खून सवार था और वह हाथों में नुकीली कुल्हाड़ी लेकर आया और खाना खा रही अपनी ही मां के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

हमले से हंजा खून से लथपथ हो गई और जमीन पर गिर गई, वहीं उसने दम तोड़ दिया। हत्या की सूचना पर पहुंचे दरगाह का लक्ष्मण राम ने जानकारी देते हुए बताया कि गंज थाने पर फोन के जरिए इतना मिली कि अजयसर गांव में एक महिला के बेटे ने महिला की हत्या कर दी, जिस पर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मौके पर एफएसएल की टीम के जरिए हत्या के साक्ष्य जुटाए गए।

वहीं, हत्यारे बेटे बबलू को डिटेन कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, मृतका हंजा का पति और बड़ा बेटा मजदूरी करने गए थे और वारदात के वक्त घर पर एक बेटी मौजूद थी। जब बबलू ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से वार किया, तब उसकी बेटी ने बचाव करने का भी खूब प्रयास किया। मगर बबलू ने अपनी बहन की एक नहीं सुनी और कुल्हाड़ी से अपनी मां पर वार करता गया।

घटना के बाद मौके पर लगी भीड़

घटना स्थल पर पुलिस

घटना के बाद मौके पर लगी भीड़

मृतक महिला

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>