Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Ajmer : Construction Of Illegal Buildings Continues, How Will The Fire Brigade Reach The 6 Feet Narrow Path? – Ajmer News


Ajmer : Construction of illegal buildings continues, how will the fire brigade reach the 6 feet narrow path?

दरगाह क्षेत्र के हिंदू मोची मोहल्ले में बन रही बहुमंजिला इमारतें

विस्तार


अजमेर नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसके बावजूद निर्माणकर्ता अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं। बिना मानचित्र स्वीकृति के होटल, गेस्ट हाउस और बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कार्य जारी है। कल ही अजमेर नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए चार निर्माणाधीन बिल्डिंग और एक होटल को सीज किया है।

नगर निगम द्वारा पूर्व में इन्हें नोटिस भी जारी किए गए थे, इसके बाद गुरुवार को नगर निगम के अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र आनंद ने निगम आयुक्त देशल दान के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए इन इमारतों को सीज कर दिया। अजमेर का सबसे व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाला इलाका माने जाने वाले दरगाह क्षेत्र में अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं, जिसके चलते इलाके में नियमों को ताक में रखकर होटल और गेस्ट हाउसों का निर्माण किया जा रहा है।

6 फीट की गली में बन रही हैं बहुमंजिला इमारतें

शहर के दरगाह इलाके के हिंदू मोची मोहल्ले में मात्र 6 फीट की गली में अवैध होटल और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। इन भवन मालिकों ने नगर निगम से मानचित्र की स्वीकृति भी नहीं ली है लेकिन उसके बावजूद धड़ल्ले से होटल और गेस्ट हाउस का निर्माण कर रहे हैं। नियमों के अनुसार नगर निगम द्वारा जी प्लस टू के नक्शे पास किए जाते हैं लेकिन निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध तरीके से चार से पांच मंजिलों की होटलें बनाई जा रही हैं। 

हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन?

मात्र 6 फीट की गली में बहुमंजिला इमारतें अवैध रूप से बनाई जा रही है लेकिन नगर निगम द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से निर्माणकर्ताओं द्वारा कार्य जारी है, अगर ऐसे इन संकरे रास्तों में कोई हादसा होता है तो बड़ी जनहानि सकती है। आग लगने की स्थिति मे फायर ब्रिगेड को भी ऐसे स्थान पर पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियां इन गलियों में पहुंच ही नहीं पाएंगी।

पार्षद व निगम अधिकारी खामोश

दरगाह से मात्र कुछ मिनट के रास्ते की दूरी पर हो रहे अवैध निर्माण पर नगर निगम के अधिकारी व स्थानीय पार्षद चुप्पी साध लेते हैं, जब इस मामले में वार्ड 53 के पार्षद के.के. त्रिपाठी से बात करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। स्थानीय क्षेत्रवासियों ने दबी जुबान में कहा कि पार्षद और निगम के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि ऐसी छोटी गलियों मे होटल और गेस्ट हाउस बन रहे हैं।

दरगाह क्षेत्र के हिंदू मोची मोहल्ले में बन रही बहुमंजिला इमारतें

दरगाह क्षेत्र के हिंदू मोची मोहल्ले में बन रही बहुमंजिला इमारतें

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>