Published On: Sun, Dec 1st, 2024

Ajmer : Bjp Leader Rathore’s Statement On Dargah Issue, No Attempt Should Be Made To Create A Storm In Teacup – Ajmer News


Ajmer : BJP leader Rathore's statement on Dargah issue, no attempt should be made to create a storm in teacup

अजमेर पहुंचे भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़

विस्तार


ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा न्यायालय में वाद दायर किए जाने के बाद तीन पक्षकारों को नोटिस जारी होने के बाद यह मामला लगातार चर्चा में है। इस विवाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।

रविवार को भाजपा के पूर्व चिकित्सा मंत्री और पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ अजमेर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दरगाह मामले को लेकर कहा कि यह मामला अभी एडमिशन की स्टेज पर है और इसे चाय के प्याले में तूफान लाने जैसा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, उसे सभी को मानना चाहिए।

राठौड़ ने यह भी कहा कि भारतीय संविधान के तहत हर भारतीय को कोर्ट में दावा पेश करने का अधिकार है। इस मामले में भी कोर्ट ने दावा पेश करने के बाद पक्षकारों से जवाब मांगा है और इसके लिए नोटिस जारी किए गए हैं। राठौड़ कि इस बयान को लेकर कहा जा सकता है कि उनका यह बयान विवाद को और तूल देने के बजाय इसे शांति से निपटाने की दिशा में था। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं ने राठौड़ का स्वागत किया।

अजमेर पहुंचे भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़

अजमेर पहुंचे भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>