Action Will Be Taken Against Schools Which Do Not Hold Two Special Periods For Parikh Survey – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख की तैयारियों के लिए दो विशेष पीरियड नहीं लगाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी और सरकारी स्कूल प्रिंसिपलों को इस बाबत मंगलवार को चेतावनी पत्र जारी किए हैं। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि इस सर्वे के आधार पर प्रदेश की रैंकिंग तय होगी। इसे हल्के में ना लिया जाए। चार दिसंबर को तीसरी, छठी और नवीं कक्षा के विद्यार्थियों का सर्वे के तहत ज्ञान जांचा जाएगा। इसी कड़ी में 19 नवंबर को प्रदेश में तीसरा मॉक टेस्ट भी होगा।
उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि सरकार के निर्देशों के बावजूद कई सरकारी और निजी स्कूल सर्वे के लिए दो विशेष पीरियड नहीं लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के निर्देशों पर बच्चों की कमियों को दूर करने के लिए विशेष पीरियड लगाने का फैसला लिया है। सभी निजी और सरकारी स्कूलों को इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। जो स्कूल दो विशेष पीरियड नहीं लगाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख के तहत प्रदेश के करीब 15 हजार स्कूलों में 19 नवंबर को मॉक टेस्ट होगा। इस दौरान तीसरी, छठी और नवीं कक्षा के विद्यार्थियों का भाषा, गणित और विज्ञान विषय का ज्ञान जांचा जाएगा। चार दिसंबर को मुख्य परीक्षा होगी।
मिशन मोड पर करें काम
बीते दिनों शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी स्कूलों से अपील करते हुए कहा था कि परख सर्वेक्षण के लिए मिशन मोड पर काम करें। इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। परख सर्वेक्षण की तैयारियों की जिम्मेदारी केवल प्राइमरी स्तर के शिक्षकों नहीं बल्कि स्कूल के लेक्चरर भी इसमें सहयोग दें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि परख सर्वेक्षण का रिजल्ट शिक्षा विभाग की पूरी इमेज को दर्शाएगा। ऐसे में इसके लिए स्कूलों में बच्चों की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कराई जानी चाहिए।