Accused Who Was Coming From Hearing In Kumarhatti Jumped From Bus And Ran Away – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal News: पेशी से आ रहा आरोपी बस से कूदकर भागा, पुलिस ने दो घंटे के अंदर दबोचा accused who was coming from hearing in Kumarhatti jumped from bus and ran away](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/22/himachal-police_884c6e226c7a4c44d9e461f25df8d45a.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एनडीपीएस एक्ट के तहत कंडा जेल में बंद आरोपी कुमारहट्टी से पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया। इसे पुलिस ने दो घंटे में ही दबोच लिया। आरोपी को पुलिस टीम पेशी के लिए नाहन ले गई थी। वापसी में आरोपी बस से कूद कर भाग गया।
यातायात चौक कुमारहट्टी पर तैनात पुलिस कर्मचारी ने पुलिस चौकी डगशाई को फोन पर सूचना दी कि चौथी वाहिनी के पुलिस के साथ जा रहा नेपाली मूल का आरोपी सुखदेव भाग गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी चौकियों और थानों को सूचित कर नाकाबंदी कर दी। डगशाई चौकी और धर्मपुर थाना की पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आरोपी सुखदेव सिंह पुत्र बुद्धि सिंह निवासी नेपाली हाल निवास गांव डुगी, कडयोण डाकघर पन्नर तहसील ददाहू जिला सिरमौर को 2 घंटे में थापों गांव से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी सुखदेव शिमला की कंडा जेल में मादक पदार्थ अधिनियम के मामलों में बंद है। 1 जुलाई को शिमला से चौथी आरक्षित भारतीय रिजर्व वाहिनी के जवान उसे सीजेएम कोर्ट नाहन में पेशी के लिए लाए थे। पुलिस आरोपी को हरिद्वार से शिमला जा रही बस में शिमला ला रही थी। कुमारहट्टी में बस रुकने पर आरोपी पिछली खिड़की से कूद गया और फरार हो गया।
आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध पुलिस थाना सदर मंडी और सदर थाना शिमला में भी एक-एक मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।