{“_id”:”670e661d463bd5c2ef070aae”,”slug”:”accused-of-raping-a-nine-year-old-minor-in-rampur-shimla-himachal-pradesh-2024-10-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”शर्मनाक: नौ वर्षीय नाबालिगा से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर बुशहर।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 15 Oct 2024 06:25 PM IST
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के पुलिस थाना रामपुर के तहत एक नौ साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दुष्कर्म। (सांकेतिक तस्वीर)। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
पुलिस थाना रामपुर के तहत नाबालिगा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस थाना रामपुर में दर्ज शिकायत में बताया कि 12 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे जब अपने किराये के कमरे में था, तो सेब के बगीचे से बच्ची की चीखने की आवाज सुनाई दी। पत्नी के साथ सेब के बगीचे में स्थित क्वार्टर की ओर गए तो बच्ची के चीखने की आवाज आई। क्वार्टर का दरवाजा धक्का देकर खोला तो आरोपी नानक जिसे अच्छी तरह से जानते हैं वह बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था। पड़ोसियों को देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
Trending Videos
नेपाली मूल के शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है। अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है। पुलिस ने नाबालिगा का मेडिकल करवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिगा से दुराचार कर आरोपी मौके से फरार हो गया है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।