Accused of occupying the house, case of Goverdhan Vilas police station area | घर में घुसकर मारपीट: घर पर कब्जा करने का आरोप, गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र का मामला – Udaipur News

उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के सुरों का फला इलाके में एक महिला, उसके बच्चों और वृद्धा के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने थाने में और एसपी योगेश गोयल को भी शिकायत की है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह दो
.
बीती रात धर्मी ने मां और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया था। प्रवीण ने मां से धक्का-मुक्की की। फिर उनके साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। बीच-बचाव करने मां सामने आई तो उनके साथ भी मारपीट की। हमें अपना घर छोड़कर जाने को कहा। पड़ोसियों ने बचाव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर पुलिस ने प्रवीण को पकड़ लिया। लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। दूसरे दिन प्रवीण ने फिर से गाली-गलौज कर धमकियां दीं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है कि जिसमें आरोपी धमकाते हुए नजर आ रहा है। इधर, गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।