Accused arrested for raping a minor | नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिफ्तार: 6 महीने से था फरार, नाबालिग बेटी के पिता ने दर्ज कराया था मामला – pratapgarh (Rajasthan) News

प्रतापगढ़ में 6 महीने पहले नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार इस आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा।
.
घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि 6 महीने पहले 3 जून को थाने में मामला दर्ज करवाया गया था कि 27 मई को प्रार्थिया की नाबालिग बेटी अपने घर से दूसरे मकान पर जाने की बात कह कर निकली थी जो शाम तक घर नहीं लौटी। उसकी आसपास तलाश भी की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। बाद में लोगों ने बताया कि बांसवाड़ा के दानपुर का रहने वाला भूरालाल भील उसे अपने साथ ले गया है। इस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जा शुरू की गई। जांच के दौरान नाबालिग को दस्तयाब किया गया, लेकिन भूरालाल फरार हो गया था। जिसकी तलाश में कई बार दबिश दी गई। लेकिन यह हाथ नहीं आया। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया।