Published On: Wed, Jul 3rd, 2024

Accident Today: भाई की सलहज को स्टेशन ले जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर; महिला की मौके पर मौत, दो घायल


Jamui: truck hit bike rider who was taking his brother's sister-in-law to station; woman died on spot

अस्पताल में इलाजरत घायल बाइक चालक और बच्चा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एनएच-333 जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित रेफरल अस्पताल के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक और एक पांच वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

मृतका की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के भुरकुंडा निवासी बबलू पंडित की पत्नी रिंकू देवी (28) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान बबलू पंडित के प्रियांशु कुमार और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हदहदीया निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पूर्व रिंकू देवी अपनी ननद के घर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हदहदीया गांव आई हुई थी। बुधवार को जितेंद्र कुमार अपने बड़े भाई बजरंगी पंडित की सलहज रिंकू देवी और उसके बच्चे को बाइक से लक्ष्मीपुर चौक गाड़ी बैठाने जा रहा था। तभी एनएच-333 जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर बैठी महिला ट्रक के नीचे आ गई और ट्रक चालक उसे कुचलते हुए भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार जितेंद्र कुमार और प्रियांशु कुमार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

इधर, घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर और वाहन को जब्त कर थाने लाया गया। घटना को लेकर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। दोनों घायल को इलाज के लिए सदर भेज दिया गया है। साथ ही चालक को पकड़कर और ट्रक जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>