Published On: Fri, Nov 22nd, 2024

Accident Today: पटना में स्कूली बच्चों को ले जा रहे टेम्पो में ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर चार की मौत; नौ घायल


Bihar News : sunrise school Bihta Road accident news today school tempo-truck accident in patna

हादसे के बाद की तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसे में चार बच्चों की मौैत हो गई। वहीं आठ बच्चे और टेम्पो ड्राइवर की हालत गंभीर है। शुक्रवार दोपहर सभी बच्चे टेम्पो में बैठकर सनराइज स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।  इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। सभी बच्चे दूसरी से पांचवीं क्लास के थे। सभी की उम्र सात से 10 साल के बीच की है। 

बिहटा से कन्हौली की तरफ जा रहे थे बच्चे

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। मामले की जांच करने के लिए दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को लेकर टेम्पो में बैठाकर ड्राइवर बिहटा से कन्हौली की तरफ आ रहा था। इसी दौरान बिहार की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>